अजमेर : 21 जून से फिर शुरू होंगे RAS-2018 के इंटरव्यू, अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले करानी होगी RTPCR

By: Ankur Fri, 04 June 2021 7:40:49

अजमेर : 21 जून से फिर शुरू होंगे RAS-2018 के इंटरव्यू, अभ्यर्थियों को 72 घंटे पहले करानी होगी RTPCR

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए RAS (टीएसपी-नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के शेष अभ्यर्थियों जिनके 3 से 7 मई तक के इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे उन्हें अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा फिर से 21 जून से कराए जा रहे हैं जो कि 13 जुलाई 2021 तक चलेंगे। इंटरव्यू का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आना होगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर साक्षात्कार कार्यक्रम में सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है।

आयोग ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए RAS 2018 के 3 से 7 मई तक के इंटरव्यू स्थगित कर दिए थे। ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी बीमारी की वजह से RAS के इंटरव्यू स्थगित किए गए। इससे पूर्व आयोग द्वारा 19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू 16 अप्रैल को ही स्थगित कर दिए गए थे। RAS 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू हुए थे। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने थे।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर : युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, शव को लाकर फेंके जाने की आशंका

# अमेरिका के बाद अब UK में भी बच्चों को लगेगा फाइजर का टीका, मिली मंजूरी

# इस बेटी के परिवार पर कोरोना ने ढाया कहर, मां के बाद अब भाई की चिता को दी अग्नि, पिता वेंटिलेटर पर

# अच्छी खबर! रोजाना मिलने वाले मरीजों में आई 68% की गिरावट, 60% से ज्यादा बुजुर्गों को लगाई गई पहली डोज

# पाकिस्तान में वैक्सीन को लेकर दिखी सख्ती, जिन सरकारी कर्मियों ने टीका नहीं लगवाया उनकी रूकेगी तनख्वाह

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com